Elaichi Khane ke Fayde in Hindi | इलायची खाने के 28+ फायदे और नुकसान

इलायची पेड़ का परिचय | Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची के फल से बहुत ही अच्छी सुगंध आती है इलायची के बारे में कौन नहीं जानता होगा। इलायची का पौधा 2 से 5 फुट लंबा होता है इसके पत्ते 2 से 3 फुट लंबे और 3 से 5 इंच चौड़े होते हैं यह दोनों तरफ चिकने होते हैं, दिल का अग्रभाग नुकीला होता है इसके फूल 1 से 2 इंच लंबी दंडी में बहुत ही आकर्षित फूल होते है। इसके फूल दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक होते हैं। 

इलायची का आयुर्वेद में औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो इलायची से बनकर तैयार होंगे और आप बीमारियों का अंत करेंगे तो आइए जानते हैं Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची क्या है? | Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची का प्रयोग मिठाइयों में सब्जियों में स्वाद और सुगंध बढ़ाने के लिए किया जाता है, इलायची का पौधा हिमाचल प्रदेश में, नेपाल में, पश्चिम बंगाल में, सिक्किम में, असम में, पूर्वांचल में इत्यादि प्रदेशों में इसके पेड़ सर्वाधिक पाया जाता है। इलायची का प्रयोग आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है, इलायची का हजारों बीमारियों को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इलायची का प्रयोग हम रोज सब्जियों और खाने में या अपनी दिनचर्या में रोज ऐसे ही खाने से कई बीमारियां दूर होती हैं या बहुत ही गुणकारी औषधि है इलायची की सारी जानकारी पढ़ने के लिए बने रहे मारी पोस्ट में तो आइए जानते हैं Elaichi Khane ke Fayde in Hindi के बारे में किया कौन-कौन सी बीमारियों में काम करती है और किस प्रकार काम करती हैं।

इलायची का वैज्ञानिक नाम | Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची का वैज्ञानिक नाम Zingiberaceae. है।

इलायची का विभिन्न भाषाओं में नाम | Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची के विभिन्न भाषाओं में नाम कुछ इस प्रकार हैं।

  1. हिंदी में – छोटी इलायची, बड़ी इलायची, इलायची।
  2. अंग्रेजी में – Greater cardamom.
  3. संस्कृत में – बहुला, स्थूलैला, 
  4. अरबी में – काकुले।
  5. फारसी में – इलायची, सुर्ख।
  6. नेपाली में – इलायची।
  7. मराठी में – एलक्कि।
  8. बंगाली में – बड़ी एलाच।
  9. गुजराती में – एलाच।

इलायची का औषधि उपयोगी भाग | medicinal part of cardamom

इलायची के उपयोगी भाग हैं।

  • इलायची
  • जड़
  • पत्ती
  • बीज

इलायची का औषधि के रूप में उपयोग | Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

मुंह के छालों में, सिर दर्द में, दांत दर्द में, ही हिचकी में, दमा में, पाचन शक्ति बढ़ाने में, उल्टी में, अतिसार में, मूत्र विकार में, नपुंसकता में, स्वप्नदोष में, पथरी में, बुखार में, चर्म रोग में, इत्यादि रोगों में इलायची का औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।

इलायची खाने के फायदे | Elaichi Khane ke Fayde in Hindi 

अब तक आपने जाने इलायची के बारे में क्या है इलायची और इसका क्या क्या प्रयोग है अब जानते हैं इलायची के खाने के फायदों के बारे में।

स्वप्नदोष में इलायची खाने के फायदे | in Nightfall Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

1.आंवला के रस को 20ml की मात्रा में लेकर 1 ग्राम इलायची के दाने और इसबगोल 1 ग्राम बराबर मात्रा में मिलाकर एक एक चम्मच सुबह-शाम सेवन करने से स्वप्नदोष में लाभ मिलता है।

2.धनिया के पाउडर को 40 ग्राम, मिश्री 20 ग्राम, 10 ग्राम इलायची इन सभी को लेकर कूट पीसकर चूर्ण बनाकर रख ले। 2 ग्राम की मात्रा में लेकर सुबह शाम ताजे जल के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष में लाभ मिलता है।

रात में इलायची खाने के फायदे | Night Main Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

एक से दो इलायची को लेकर रात्रि में चबाने से ब्लड सरकुलेशन नॉर्मल होता है और नींद अच्छी आती है।

नपुंसकता में इलायची खाने के फायदे | in Impotence Elaichi khane ke fayde

इलायची के बीजों का चूर्ण, श्वेत मूसली और मिश्री इन सभी को मिलाकर चूर्ण बना कर 3 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से नपुंसकता में लाभ मिलता है।

मूत्र विकार में इलायची खाने के फायदे | in Urinary disorder Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

  1. इलायची के बीजों का 10 ग्राम चूर्ण, 10 ग्राम मिश्री पिसी हुई आपस में मिलाकर एक डिब्बे में सुरक्षित भरकर रख लें इस चूर्ण को दो से 3 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम सेवन करने से मूत्र विकार में लाभ मिलता है मूत्र खुलकर होने लगता है।
  2. बड़ी इलायची 5 ग्राम की मात्रा में लेकर कूट पीसकर 250ml दूध और 250ml जल के साथ पकाकर मात्र दूध से रह जाने पर छानकर थोड़ी सी मिश्री मिलाकर दिन में दो से तीन बार सेवन करने से मूत्र की जलन और रुकावट में लाभ मिलता है।

दूध मिश्री और इलायची खाने के फायदे | Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची का चूर्ण 10 ग्राम की मात्रा में लेकर 10 ग्राम पिसी हुई मिश्री और 250ml दूध में मिलाकर सेवन करने से शरीर को बल प्राप्त होता है। 

अतिसार में छोटी इलायची खाने के फायदे | in Diarrhea Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची के बीजों को 1 ग्राम की मात्रा में बेल की गिरी 10 ग्राम इन सभी इन दोनों को लेकर कूट पीसकर चूर्ण बना कर सेवन करने से अतिसार में लाभ मिलता है।

उल्टी में इलायची खाने के फायदे | in Vomit Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची को लेकर इस के बराबर मात्रा में पुदीना दो से 3 ग्राम की मात्रा में उबालकर सेवन करने से उल्टी में लाभ मिलता है।

खाली पेट इलायची खाने के फायदे | elaichi khane ke fayde

इलायची को लेकर सुबह खाली पेट जमाने से लो ब्लड प्रेशर वाले लोगों को फायदा मिलता है इससे ब्लड सरकुलेशन नॉर्मल होता है।

अफारा में इलायची खाने के फायदे | in trouble elaichi khane ke fayde

इलायची के बीजों का चूर्ण 1 ग्राम की मात्रा में काले नमक के साथ सेवन करने से अफारा और उदर शूल में लाभ मिलता है।

मुंह के छालों में इलायची खाने के फायदे | in mouth ulcers elaichi ke fayde

इलायची के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर सेवन करने से मुंह के छालों में लाभ मिलता है।

सिर दर्द में इलायची के खाने के फायदे | in headache elaichi khane ke fayde

  1. इलायची को जल के साथ पीसकर मस्तक पर लेप लगाने से सिर दर्द में लाभ मिलता है।
  2. इलायची के बीजों को पीसकर सूंघने से सिर दर्द में लाभ मिलता है।

दांत दर्द में लौंग इलायची के फायदे | in toothache elaichi ke fayde

  1. इलायची और लौंग के तेल को बराबर मात्रा में लेकर दांत पर लगाने से दांत दर्द में तुरंत लाभ मिलता है।
  2. इलायची को दो से 3 ग्राम की मात्रा में लेकर जल में उबालकर काढ़ा बनाकर कुल्ला करने से दांत दर्द में लाभ मिलता है।

अधिक लार बहने में इलायची खाने के फायदे | profuse salivation elaichi khane ke fayde

इलायची और सुपारी को बराबर मात्रा में पीसकर 1 या 2 ग्राम की मात्रा में चूसने से अधिक लार बहने में लाभ मिलता है।

खांसी में मिश्री और इलायची खाने के फायदे | in cough elaichi ke fayde

इलायची के तेल को 10 बूंद की मात्रा में लेकर मिश्री में मिलाकर सेवन करने से सांस संबंधी रोगों में लाभ मिलता है।

पाचन शक्ति बढ़ाने में इलायची खाने के फायदे | to increase digestive power elaichi ke fayde

  1. सौंफ 2 ग्राम, 5 इलायची के भोजन के बाद सेवन करने से पाचन शक्ति बढ़ती है।
  2. इलायची के बीजों का चूर्ण और सुनती जून को बराबर मात्रा में लेकर दोनों को 10 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से बदहजमी में लाभ मिलता है।

पथरी में इलायची खाने के फायदे | in stone elaichi khane ke fayde

इलायची का चूर्ण खरबूजे के बीजों का चूर्ण और मिश्री मिलाकर 2 से 3 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से पथरी में लाभ मिलता है।

लीवर में इलायची खाने के फायदे | in the liver elaichi ke fayde

  1. इलायची का चूर्ण और पिसी हुई राई दोनों को समान मात्रा में लेकर मिलाकर 2 से 3 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से यकृत संबंधी रोगों में लाभ मिलता है।
  2. इलायची के चूर्ण को 2 से 3 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सेवन करने से लीवर संबंधी रोगों में लाभ मिलता है।

सूजन में इलायची लाभकारी | in inflammation elaichi ke fayde

1.इलायची के छिलकों को चबाने से सिर दर्द एवं दांत के रोग और मुंह की सूजन में लाभ मिलता है।

2.इलायची के चूर्ण को 1 से 2 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से किसी भी दर्द में लाभ मिलता है।

बुखार में इलायची खाने के फायदे | in fever elaichi khane ke fayde

इलायची के बीजों का चूर्ण 2 भाग बेल के वृक्ष की जड़ की छाल का एक भाग लेकर कूटकर, एक चम्मच दूध और पानी के साथ पकाकर जब दूध शेष मात्रा में रह जाए, फिर इसका 20ml की मात्रा में सेवन करने से बुखार में लाभ मिलता है।

चर्म रोग में इलायची लाभकारी | in skin diseases elaichi ke fayde

बड़ी इलायची, कुंदरू, अडूसा की पत्ती, मदार की पत्ती, शौंठ इन सभी को चूर्ण बनाकर गाय के मूत्र में मिलाकर वेदना वाले स्थान पर लगाने से लाभ मिलता है।

दूध और इलायची खाने के फायदे | Elaichi Khane ke Fayde in Hindi

इलायची के पाउडर को 10 ग्राम की मात्रा में दूध के साथ सेवन करने से गर्मियों के दिनों में बढ़िया ताजगी आती है और हृदय संबंधी रोगों में लाभ मिलता है।

इलायची खाने के फायदे और नुकसान | Elaichi Khane ke Fayde  in Hindi

अब तक आपने जाना इलायची खाने के फायदे के बारे में अब जानते हैं इलायची के अधिक मात्रा में सेवन करने से हमारे शरीर पर क्या क्या नुकसान हो सकते हैं इलायची का अधिक दिनों तक सेवन करने से पित्त में पथरी की समस्या हो सकती है क्योंकि इलायची को हमारा शरीर पूर्ण रूप से अवशोषित नहीं कर पाता है।

इलायची का अधिक मात्रा में ज्यादा दिनों तक सेवन करने से त्वचा में इंफेक्शन हो सकता है।

इलायची को पथरी वाले पेशेंट को नहीं खाना चाहिए।

इलायची का सेवन किसी और औषधि के काल में सेवन करने से यह गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती है।

ये भी पढ़ें…..

Leave a comment