अंजीर के फायदे, अंजीर के नुकसान, औषधीय गुण, रासायनिक तत्व, सेवन विधि | Anjeer Khane Ke Fayde In Hindi, Nuksan

अंजीर का परिचय हिंदी में अंजीर के फायदे, अंजीर के नुकसान, औषधीय गुण, रासायनिक तत्व, सेवन विधि

अंजीर (anjeer fruit) एक प्रकार का फल है यह फल सूखने पर खाने में प्रयोग किया जाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन होती हैं अंजीर का सेवन करने से हम बहुत सारी बीमारियों से बचे रहते हैं। और साथ ही शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। जिन व्यक्तियों में वीर्य की कमी हो जाती है अंजीर का सेवन करने से वीर्य की कमी को पूर्ति हो जाती है।

अंजीर ड्राई फूड है, अंजीर के फायदे (anjeer khane ke fayde) जिस प्रकार से काजू बादाम पिस्ता का सेवन हमारे शरीर में बल पहुंचाता है उसी प्रकार से अंजीर का भी सेवन करने से शारीरिक और मानसिक शक्ति बढ़ती है।

और इतना ही नहीं बल्कि यदि आप प्रतिदिन अंजीर का सेवन करते हैं तो फिर आप कई सारी बीमारियों का इलाज भी कर सकते हैं क्योंकि अंजीर का सेवन करना बहुत ही लाभदायक होता है शायद आप नहीं जानते होंगे कि अंजीर में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं तो नीचे हम आपको इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व और विटामिन के बारे में भी बताएंगे तो बने रहे हमारी पोस्ट पर जाने की अंजीर का रोगों को नष्ट करने में किस प्रकार से प्रयोग में लाया जाता है। अंजीर के फायदे (anjeer khane ke fayde) जानकर आप हैरान हो जाएंगे बहुत ही गुणकारी फल है यह औषधि के रूप में कार्य करता है।

अंजीर क्या है?

अंजीर (anjeer fruit) ड्राई फूड है इसका सेवन सुबह नाश्ते में क्या जाता है इसमें अनेक प्रकार की विटामिन पाए जाते हैं जो शरीर को निरोग्य बनाने में फायदा पहुंचाते हैं प्रतिदिन अंजीर का सेवन करने से शरीर के गुण की क्षमता बढ़ती है अंजीर का आयुर्वेद में औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है अंजीर बहुत ही गुणकारी फल है।

अंजीर विभिन्न भाषाओं में नाम 

अंजीर (anjeer fruit) का विभिन्न भाषाओं में नाम कुछ इस प्रकार है इसको अलग-अलग देश और प्रांतों में अलग-अलग नाम से पुकारा जाता है-

हिंदी में (Hindi Main) – अंजीर (Anjeer)।

अंग्रेजी में (English Main) – फिग (fig)।

संस्कृत में (Sanskrut Main) – अंजीरकम।

पंजाबी में (Panjabi Main) – फेंगरी।

बंगाली में (Bangali Main) – अंजीर (Anjeer)।

अरबी में (Arbi Main) – तेन (ten)।

फारसी में (Farsi Main) – अंजीरा (Anjeera)।

गुजराती में (Gujarati Main) – अंजीर (Anjeer)।

मराठी में (Marathi Main) – अंजीर (Anjeer)।

अंजीर के औषधीय गुण 

अंजीर (anjeer fruit) का उपयोग औषधि के रूप में इन बीमारियों पर किया जाता है इसके साथ ही हम यह भी आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार और किस मात्रा में इसका इस्तेमाल करें तो इन बीमारियों को नष्ट कर सकते हैं।

सिर दर्द में, इम्युनिटी बढ़ाने में, मूत्र रोग में, मोटापा कम करने में, शारीरिक क्षमता बढ़ाने में, वीर्य बढ़ाने में, पाचन शक्ति मजबूत करने में, एसिडिटी में कब्ज में, बवासीर में, रक्तचाप में, शुगर में, कोलेस्ट्रॉल में, हड्डियों को मजबूत करने में, गर्भधारण करने में, ह्रदय रोग में, स्टेमिना बढ़ाने में, रक्त विकार में, सूजन में, मुंह के रोगों में, त्वचा संबंधी रोगों में, खांसी में, सर्दी, जुकाम, बुखार में, सांस रोग में, जख्म में, इत्यादि लोगों अंजीर औषधि के रूप में कार्य करती हैं।

अंजीर में रासायनिक तत्व और पोषक तत्व | 

अंजीर (anjeer fruit) में पाए जाने वाले पोषक तत्व और रासायनिक तत्व कुछ इस प्रकार हैं कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम, मैग्नीज, फाइबर, विटामिन-B 6, विटामिन-A, विटामिन-B, विटामिन-C, विटामिन-D, विटामिन-E, भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

अंजीर के फायदे (anjeer khane ke fayde) 

-अंजीर का प्रतिदिन सेवन (anjeer khane ke fayde) करने से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।

-अंजीर का सेवन (anjeer ke fayde) करने से सिर दर्द में लाभ मिलता है।

-अंजीर का सेवन करने से मूत्र रोग में लाभ मिलता है।

अंजीर खाने से शारीरिक क्षमता बढ़ती है।

-प्रतिदिन अंजीर का सेवन करने से मोटापा कम हो जाता है।

-अंजीर खाने से (anjeer khane ke fayde) पाचन शक्ति मजबूत होती है।

-अंजीर का सेवन करने से कब्ज एसिडिटी में लाभ मिलता है।

-अंजीर का सेवन बवासीर के रोगियों को करना चाहिए लाभ मिलेगा।

-अंजीर का सेवन करने से रक्तचाप नॉर्मल होता है।

अंजीर का सेवन (anjeer khane ke fayde) शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।

-प्रतिदिन अंजीर का सेवन करने से शरीर की हड्डियां मजबूत रहती हैं।

-जिस महिलाएं गर्भवती होने में समस्या हो रही है उनको अंजीर का सेवन (anjeer khane ke fayde) करना चाहिए अंजीर का सेवन करने से गर्भधारण करने में लाभ मिलेगा।

-अंजीर का सेवन करना हृदय संबंधी रोगियों को लाभकारी है।

-अंजीर का सेवन करने से स्टेमिना बढ़ता है।

-अंजीर का प्रतिदिन सेवन करने से वीर्य बढ़ता है।

-अंजीर का प्रतिदिन सेवन करने से शरीर के खून की सफाई होती है।

-अंजीर को (anjeer ke fayde) पीसकर लगाने से सूजन में लाभ मिलता है।

हृदय रोग में अंजीर के फायदे 

अंजीर (anjeer khane ke fayde) का प्रतिदिन सेवन करने से हृदय संबंधी रोगों में बहुत ही लाभ मिलता है। वैसे तो अंजीर का सेवन प्रतिदिन करना सभी बीमारियों में लाभकारी होता है।

आंतों में अंजीर के फायदे 

अंजीर (anjeer khane ke fayde) का प्रतिदिन सेवन करने से जो लोग अपनी आंतों की सूजन से परेशान हैं उनको बहुत लाभकारी साबित होगा। क्योंकि अंजीर में विटामिन ए बी सी तीनों मौजूद होते हैं इसलिए आंतों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।

आँव में अंजीर खाने के फायदे 

सूखे अंजीर (anjeer khane ke fayde) का प्रतिदिन सेवन करने से पेट की कई सारी बीमारियों में लाभ पहुंचाता है तथा आँव में बहुत ही लाभकारी होता है।

बच्चों के लिए अंजीर के फायदे 

बच्चों को प्रतिदिन अंजीर (anjeer khane ke fayde) का सेवन कराने से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है तथा शरीर का अच्छे प्रकार से विकास होता है क्योंकि इसमें मौजूद कैल्शियम, विटामिन-A, विटामिन-B, विटामिन-C, प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं इसलिए यह बच्चों के दिमाग को बढ़ाने में भी लाभ समझाता है।

गर्भावस्था में अंजीर खाने के फायदे 

अंजीर (anjeer khane ke fayde) में कैल्शियम, विटामिन-A, विटामिन-B, विटामिन-C, प्रचुर मात्रा में होते हैं इसलिए गर्भावस्था में अंजीर का सेवन बहुत ही लाभकारी होता है यह मां और बच्चे का विकास करने में मदद करता है। यदि आप लंबे समय से अंजीर का सेवन कर रहे तो फिर अपन ने चिकित्सा से परामर्श अवश्य ले।

कीड़े मकोड़े काटने पर अंजीर दूध के फायदे 

अंजीर (anjeer khane ke fayde) के दूध को कीड़े मकोड़े काटे हुए स्थान पर लगाने से दर्द और जलन शीघ्र ही शांत हो जाती है।

अंजीर खाने के फायदे बवासीर में 

दो से तीन अंजीर को लेकर रात्रि में पानी में भिगोकर सुबह भीगे हुए अंजीर का सेवन करने से खूनी बवासीर में बहुत ही लाभ मिलता है इस प्रयोग को आपको सुबह शाम करना है, रात में भिगोए हुए अंजीर (anjeer khane ke fayde) सुबह और सुबह भिगोए हुए शाम को सेवन करना है मात्र 1 से 2 सप्ताह में ही पूर्ण लाभ मिलेगा।

अंजीर की जड़ से त्वचा के सफेद दाग का इलाज 

अंजीर (anjeer ke fayde) की जड़ को 5 ग्राम की मात्रा में लेकर इसकी छाल उतारकर पीसकर इसमें 2 ½  काली मिर्च डालकर पीसकर प्रातः काल खाली पेट सेवन करने से शरीर के सफेद दाग चले जाते हैं।

सूजन में अंजीर के फायदे 

एक अंजीर के फल (anjeer fruit) को लेकर आग में भूनकर इसे पीसकर सूजन के स्थान पर लगाने से सूजन समाप्त हो जाती है।

अंजीर से सिर दर्द का इलाज  

अंजीर (anjeer ke fayde) के पौधे की छाल को लेकर पीसकर सेवन करने से सिर दर्द में लाभ मिलता है। तथा आप इस की छाल को पीसकर सिर पर लेप भी कर सकते हैं और शीघ्र लाभ मिलेगा।

कब्ज में अंजीर खाने के फायदे 

आज के समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी में बिगड़े हुए खान-पान के कारण कब्ज की समस्या बहुत अधिक देखने को मिलती है तो इस परिस्थिति में आपको दो से तीन अंजीर (anjeer khane ke fayde) के फलों को प्रतिदिन कुछ दिनों तक सेवन करने से कब्ज जड़ से समाप्त हो जाएगी।

अंजीर से पेट की जलन का इलाज 

इस जिंदगी में आगे बढ़ने की रेस के चक्कर में आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाते हैं जिससे कई सारी समस्या आपके शरीर में आ जाती हैं उनमें से एक समस्या आप कभी बाहर का तलाब होना अत्यधिक खा लेते हैं तो फिर आपके पेट में जलन हो जाती है तो इस अवस्था में आपको 2 से 3 सूखे अंजीर (anjeer khane ke fayde) लेकर गुड़ के साथ सेवन करने से पेट की जलन से ग्रह शांत हो जाती है।

अंजीर से पाचन शक्ति मजबूत करें 

भोजन ठीक समय पर ना करना एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके कारण पाचन शक्ति खराब हो जाती है और फिर अनेक प्रकार की औषधियों का सेवन करना पड़ता है। तो फिर आपका स्वास्थ्य और खराब हो जाता है इस अवस्था में आपको बाहर की औषधि का सेवन करने की आवश्यकता नहीं हमारे बताए गए इस घरेलू नुस्खे को आप आजमाएं और कुछ ही दिनों में आप का पाचन बहुत ही स्ट्रांग हो जाएगा। आपको कुछ नहीं करना है बस प्रतिदिन दो से तीन भीगे हुए अंजीर (anjeer khane ke fayde) का सेवन करना चाहिए

हड्डियां मजबूत करने में अंजीर के फायदे 

दो से तीन अंजीर (anjeer ke fayde) को लेकर दूध में अच्छे प्रकार से उबालकर सुबह और रात्रि में 2 बार सेवन करने से शरीर किस सभी हड्डियां बहुत मजबूत हो जाती हैं। क्योंकि अंजीर में विटामिन डी प्रचुर मात्रा में होती है।

टीबी रोग में अंजीर के फायदे 

टीवी के रोगी को अंजीर (anjeer khane ke fayde) के फलों का सेवन करने से बहुत लाभ मिलता है यदि और टीवी के रोग से परेशान हैं तो फिर आपको अंजीर का सेवन बहुत ही लाभकारी साबित होगा।

अंजीर से खांसी का इलाज 

यदि आप पुरानी से पुरानी खांसी से परेशान है तो फिर आपको अंजीर (anjeer ke fayde) का प्रयोग करना चाहिए इसके लिए आप एक से दो सूखे अंजीर को लेकर शहद में 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर सेवन करने से कुछ ही दिनों में खांसी में बहुत ही लाभ मिलेगा।

स्वास संबंधी रोगों में अंजीर के फायदे 

स्वास संबंधित रोगियों के लिए अंजीर (anjeer ke fayde) की शाखाओं का काढ़ा बनाकर 10 से 20 ml. की मात्रा में सेवन करने से स्वास संबंधी रोगों में लाभ मिलता है।

दमा में अंजीर खाने के फायदे 

आज के समय में दमा के रोगी बहुत देखने को मिलते हैं तो उन रोगियों को अंजीर का सेवन करना चाहिए सूखे हुए अंजीर (anjeer khane ke fayde) और इमली के चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस का सुरक्षित रख ले फिर इस चूर्ण को 1 से 2 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम सेवन करने से दमा में लाभ मिलता है।

अंजीर से मुंह में जख्म का इलाज 

आजकल मुंह में छाले या जख्म होने से बहुत सारे रोगी परेशान हैं तो उनको अंजीर (anjeer khane ke fayde) का प्रयोग करना चाहिए एक से दो अंजीर को लेकर थोड़े से पानी में उबालकर गरारा करने से मुंह के छाले जख्म फोड़े फुंसियां सब सही हो जाते हैं।

मूत्र रोग में अंजीर के फायदे 

जो लोग मूत्र संबंधी विकारों से परेशान है तो उनको प्रतिदिन अंजीर (anjeer ke fayde) का सेवन करना चाहिए अंजीर का सेवन करने से, पेशाब की रुकावट, पेशाब में दर्द, जलन, सूजन, जैसी तमाम प्रकार की बीमारियों में लाभ मिलता है।

शारीरिक कमजोरी दूर करने में अंजीर के फायदे 

जो लोग शारीरिक कमजोरी से परेशान हैं उनको अंजीर का सेवन करना चाहिए क्योंकि अंजीर में मौजूद पोषक तत्व आपके शारीरिक कमजोरी को समाप्त कर देंगे इसके लिए आपको अंजीर (anjeer ke fayde) को दूध में मिलाकर सेवन करना है बहुत ही लाभ मिलेगा।

अंजीर से एग्जिमा का इलाज 

त्वचा संबंधित बीमारियों में एक बीमारी एग्जिमा की भी होती है इस बीमारी के लिए आप अंजीर (anjeer khane ke fayde) के पत्तों का रस निकालकर एक्जिमा वाले स्थान पर लगाने से लाभ मिलता है।

फोड़े फुंसियों का अंजीर से इलाज करे 

1.शरीर में कहीं पर भी फोड़े फुंसियां हो तो उस अवस्था में अंजीर को पीसकर फोड़े फुंसियों पर लेप करने से फोड़े फुंसियां शीघ्र ही पक जाते हैं।

2.इस अवस्था में भीगे हुए अंजीर का प्रतिदिन सुबह खाली पेट सेवन करने से खून की सफाई होती है तथा फोड़े फुंसियां ठीक करने में मदद मिलती है।

अंजीर से जख्म का इलाज 

शरीर में पुराना घाव है और उस जख्म से बदबू आ रही है तो फिर आपके अंजीर का प्रयोग करना चाहिए इसके लिए आपको अंजीर (anjeer ke fayde) को पीसकर जख्म पर लेप करने से जख्म शीघ्र ही ठीक हो जाता है और बदबू भी नहीं आती है।

शरीर के मस्से अंजीर के फायदे 

1.शरीर में मस्से होने पर अंजीर के दूध को मस्सों पर लगाने से मस्से सूखकर झड़ जाते हैं।

2.शरीर में मस्से होने पर अंजीर (anjeer khane ke fayde) के कच्चे फलों का सेवन करना बहुत ही लाभकारी होता है।

शुगर में अंजीर खाने के फायदे 

रात्रि में 2 से 3 अंजीर (anjeer khane ke fayde) को लेकर पानी में भिगो दें सुबह इसका सेवन करने से शुगर में लाभ मिलता है।

कोलेस्ट्रॉल कम करने में अंजीर के फायदे 

जो रोगी कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं तो उनको अंजीर का सेवन करना चाहिए अंजीर (anjeer ke fayde) का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल में कमी आती है कोलेस्ट्रोल के रोगी को भीगे हुए अंजीर का सेवन करना चाहिए भीगे हुए अंजीर का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल में गिरावट होती है।

शरीर में वीर्य बढ़ाने में अंजीर खाने के फायदे 

दो से तीन अंजीर (anjeer khane ke fayde) को लेकर 250ml दूध में उबालकर सेवन करने से शारीरिक कमजोरी और वीर्य की कमी को दूर करता है तथा लंबे समय से धात रोग, स्वप्नदोष, शीघ्रपतन जैसी समस्या के कारण वीर्य की कमी को पूरा करता है।

अंजीर खाने का सही समय 

-अंजीर (anjeer fruit) का सेवन आप सुबह खाली पेट दूध में उबालकर सेवन करना बहुत लाभकारी माना जाता है।

-दो से तीन अंजीर रात्रि में भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करना बहुत लाभकारी माना जाता है।

-अंजीर का सेवन रात्रि में सोने से पहले दूध में उबाल कर करना उचित माना जाता है।

अंजीर का सेवन विधि 

यदि आप किसी अन्य बीमारी का इलाज कर रहे हैं तो अपने चिकित्सा से सलाह अवश्य लें।

-अंजीर (anjeer fruit) का सेवन इस मात्रा में करना चाहिए।

-अंजीर के 2 – 3 फलों का सेवन करना चाहिए। 

-अंजीर का काढ़ा 20 – 30ml. की मात्रा में।

-अंजीर  का रस 10 – 20ml. की मात्रा में।

अंजीर औषधि उपयोगी भाग 

अंजीर (anjeer fruit) के औषधि उपयोगी भाग हैं- 

-अंजीर का फल 

-अंजीर के पत्ते

-अंजीर के जड़

-अंजीर के फूल

-अंजीर के बीज

-अंजीर की छाल

अंजीर के फायदे और नुकसान | anjeer fruit khane ke fayde aur nuksan in hindi 

अब तक आपने जाने अंजीर के फायदों (anjeer ke fayde) के बारे में आप जानते हैं कि यदि हम अंजीर का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो हमारे शरीर पर क्या नुकसान होता है और किन-किन लोगों को अंजीर का सेवन नहीं करना चाहिए तो आइए जानते-

-एक स्वस्थ व्यक्ति अंजीर का सेवन सीमित मात्रा में करने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

-यदि किडनी में स्टोन की समस्या है तो फिर अंजीर का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि अंजीर(anjeer fruit) का सेवन करने से किडनी में स्टोन को और बढ़ा सकता है।

-शुगर के रोगी को अधिक मात्रा में अंजीर(anjeer fruit) का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें शुगर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा मौजूद होती है।

-इसमें शुगर की अधिक मात्रा होने के कारण यह दांतों को सड़ा सकता है।

-माइग्रेन के रोगी को अंजीर का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि अंजीर में सल्फेट की मात्रा अधिक होती है।

-अंजीर पाचन के लिए बहुत ही अच्छी औषधि के रूप में कार्य करता है लेकिन यदि आप अधिक मात्रा में -अंजीर का सेवन करते हैं तो फिर आपको पेट दर्द और पेट फूलने जैसी समस्या से सामना करना पड़ सकता है।

-वैसे तो दोस्तों अधिक मात्रा में किसी भी औषधि का सेवन करते हैं तो फिर वह नुकसान ही करती है कि यदि लाभ उठाना है तो फिर सीमित मात्रा में सेवन करना आवश्यक है।

लोगों से पूछे जाने वाले अंजीर के बारे में कुछ जरूरी सवाल और उनके जवाब FAQ 

अंजीर में कौन से विटामिन पाए जाते हैं?

विटामिन-B 6, विटामिन-A, विटामिन-B, विटामिन-C, विटामिन-D, विटामिन-E, भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए अंजीर का सेवन करने से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।

अंजीर खाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं?

अंजीर का प्रतिदिन सेवन करने से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है, सिर दर्द में लाभ मिलता है, 

मूत्र रोग में लाभ मिलता है, शरीर की हड्डियां मजबूत रहती हैं, महिलाओ को गर्भधारण करने में लाभ मिलेगा, शारीरिक क्षमता बढ़ती है, मोटापा कम हो जाता है, पाचन शक्ति मजबूत होती है, कब्ज एसिडिटी में लाभ मिलता है, बवासीर के रोगियों लाभ मिलेगा , रक्तचाप नॉर्मल होता है, शुगर लेवल को कंट्रोल करता है, हृदय संबंधी रोगियों को लाभकारी है, स्टेमिना बढ़ता है, से वीर्य बढ़ता है, शरीर के खून की सफाई होती है।

खाली पेट अंजीर खाने से क्या होता है?

दो से तीन अंजीर (anjeer khane ke fayde) को लेकर 250ml दूध में उबालकर सेवन करने से शारीरिक कमजोरी और लंबे समय से धात रोग, स्वप्नदोष, शीघ्रपतन जैसी समस्या के कारण वीर्य की कमी को पूरा करता है।

अंजीर को दूध में कैसे खाना चाहिए? 

दो से तीन अंजीर को लेकर अच्छे प्रकार से दूध में उबालकर सेवन करना चाहिए इस प्रयोग से शरीर की हड्डियां मजबूत होती है।

अंजीर का पौधा कहां पर पाया और उगाया जाता है? 

अंजीर के पौधे दो प्रकार के होते हैं एक जो खेतों में उगाए जाते हैं दूसरे जंगलों में पाए जाते हैं दोनों ही औषधि के रूप होते अच्छा कार्य करते हैं।

अंजीर का वैज्ञानिक नाम | scientific name of X  

अंजीर का वैज्ञानिक नाम-  (). है।

अंजीर के कुल का नाम | X family name 

अंजीर के कुल का नाम-  (). है।

 

ये भी पढ़ें…..

Leave a comment