Akhrot Khane ke Fayde in Hindi | अखरोट खाने के 21 फायदे और नुकसान जानकर आप हैरान हो जाओगे

अखरोट खाने के फायदे और नुकसान वा परिचय | Akhrot Khane ke Fayde in Hindi Introduction to Walnuts

अखरोट के पेड़ के पत्ते झड़ जाते हैं तो यह दिखने में और भी सुंदर और सुगंधित हो जाता है। अखरोट का पेड़ बहुत सुंदर और सुगंधित पेड़ होता है इसकी दो प्रजातियां पाई जाती हैं।

1.जंगली अखरोट जिसकी लंबाई 120 से 200 फीट तक लंबे लंबी होती है या पौधा अपने आप ही उगते हैं इनके फल का छिलका बहुत ही मोटा और कठोर होता है एक जंगली अखरोट है।

2.अखरोट की दूसरी प्रजाति जो किसान भाई पौधा लगाकर तैयार करते हैं और बड़े-बड़े बागान होते हैं

फिर इसका व्यापार करते हैं। इसकी लंबाई लगभग 50 से 100 फीट की होती है इसके फल का छिलका बहुत ही हल्का होता है इसे कागजी अखरोट भी कहते है।

अखरोट वैसे तो दिखने में एक साधारण ड्राई फूड है लेकिन इसके खाने के हजारों फायदे हैं आज हम इसी के फायदों के बारे में बताएंगे कि Akhrot Khane ke Fayde कौन-कौन से होते हैं और हम इसका अपने जीवन में कैसे इस्तेमाल करे।

Akhrot Khane ke Fayde और क्या है ?

अखरोट का पेड़ बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है इसके पास जाने से इसकी सुगंध बहुत ही अच्छी आती है अखरोट की नई शाखाएं देखने में मखमली होती हैं इसमें लंबे-लंबे दरारे भी होते हैं इसकी पत्तियों में धारियां होती हैं।

अखरोट की पत्तियों की लंबाई 5 से 7 इंच होती है अखरोट के पत्तियों की चौड़ाई लगभग 2 से 3 इंच की अंडाकार आयताकार सरल एवं धार वाले पुष्प एक लिंगी फल गोलाकार फल के ऊपर त्वचा के समान एक ठोस परत होती है।

एवं सुगंधित होते हैं इसकी गुठली एक से डेढ़ इंच लंबी होती है जो दो भागों की रूपरेखा में बिल्कुल मस्तिष्क जैसी दिखने वाली होती है इसमें अधिक मात्रा में तेल पाया जाता है, यह बसंत में पुष्प और सर्दियों के ऋतु में फल आते हैं।

Akhrot Khane ke Fayde वा का विभिन्न भाषाओं में नाम

संस्कृत में- अक्षोट, अक्षोड ।

हिंदी में- अखरोट ।

गुजराती में- अखरोड, अखोड ।

मराठी में- अखरोड, अक्रोड ।

बंगाली में- आखरोट, आक्रोट, आकोट ।

तेलगु में- अक्षोलमु ।

अरबी में- जौज ।

अखरोट का वैज्ञानिक नाम | scientific name of walnut

अखरोट का वैज्ञानिक नाम- Juglans regia ।

अखरोट खाने के फायदे वा नुकसान | Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

अखरोट खाने के फायदे जानकर आपको हैरानी होगी क्योंकि अखरोट में हजारों औषधि बनाने के गुण होते हैं आइए जानते हैं उन औषधियों को हम कैसे बनाएंगे।

धातु रोग में Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

अखरोट के फलों के छिलके को लेकर आग में भून कर भस्म बना ले गन्ने का रस दोनों को समान मात्रा में लेकर 10 से 20 ग्राम की मात्रा में पानी के साथ सेवन करने से धातु आना बंद हो जाता है।

पुरुषों के लिए अखरोट लाभ | walnut benefits for men

अखरोट की गिरी 10 ग्राम की मात्रा में लेकर और मुनक्का की गिर 10 ग्राम की मात्रा में दोनों को लेकर प्रातः काल सेवन करने से पुरुषों को बल प्राप्त होता है।

बवासीर में Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

1.अखरोट के तेल को गुदाद्वार में लगाने से गुदाद्वार की सूजन और मसूड़ों में लाभकारी होता है।

2.अखरोट के छिलकों की भस्म 2 से 3 ग्राम की मात्रा में ताजे जल के साथ सेवन करने से खूनी बवासीर में तुरंत ही लाभ होता है।

यौन रोगों में Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

छीले हुए अखरोट 50 ग्राम की मात्रा में, छुहारे 50 ग्राम की मात्रा में और कपास के बीज 10 ग्राम की मात्रा में लेकर सभी को आपस में मिलाकर कूट पीसकर थोड़े से घी में भून कर इसके बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर सुरक्षित रखने, फिर इसे 25 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से प्रमेह रोग में लाभ होता है इसके ऊपर से दूध ना पिए।

पेट में कीड़े होने पर अखरोट से इलाज करें | Treat stomach worms with walnuts 

1.अखरोट की छाल को 70 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी में उबालकर सेवन करने से आंतों के कीड़े मर जाते हैं। 

2.अखरोट के पत्तों की बात बनाकर 50 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से आंतों के कीड़े नष्ट हो जाते हैं। 

मासिक धर्म रुकावट में Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

अखरोट के फलों के छिलकों का चूर्ण 50 ग्राम की मात्रा में लेकर शहद के साथ सुबह, दोपहर, शाम सेवन करने से मासिक धर्म की हो रही रुकावट में लाभ होता है। 

दस्त साफ करने के लिए अखरोट का सेवन करें |  Eat walnuts to clear diarrhea

1.अखरोट के फलों का छिलका 20 ग्राम की मात्रा में लेकर 1 किलो पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर दिन में 2 बार सेवन करने से दस्त साफ होते हैं।

2.अखरोट के तेल को 20 से 30 ग्राम की मात्रा में लेकर दूध में मिलाकर प्रातकाल सेवन करने से दस्त अच्छा होता है, आंतों की सफाई होती है।

दातों में Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

1.अखरोट की छाल को चबाने से दांत साफ व स्वच्छ हो जाते हैं।

2.अखरोट के फलों का छिलका उतारकर भस्म बनाकर मंजन करने से दांत साफ होकर चमकने लगते हैं।

कंठमाला के रोगों में अखरोट के पत्तों के फायदे | Benefits of walnut leaves in the diseases of mumps

बबूल के पत्तों की क्वाथ 50 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से और इसी से धोने से कंठमाला में लाभ होता है।

खांसी में Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

1.अखरोट को छीलकर भूनकर चबाने से खांसी में लाभ होता है।

2.अखरोट को लेकर आग में भूनकर भस्म बनाकर 1 ग्राम भस्म को शहद में मिलाकर सेवन करने से खांसी में लाभ होता है।

मस्तिष्क कमजोर होने पर अखरोट का सेवन करें | Walnuts for weak brain

अखरोट की गिरी को 20 से 50 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सेवन करने से कमजोर मस्तिष्क मजबूत हो जाता है।

गठिया में Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

1.अखरोट की ताजी गिरियो को 20 ग्राम की मात्रा में लेकर पीसकर दर्द वाले स्थान पर लेप करने से गठिया में लाभ होता है। इस प्रयोग को प्रतिदिन करने से शीघ्र ही लाभ होता है।

2.अखरोट की 20 ग्राम गिरिया को छाछ में पीसकर लेप लगाने से गठिया में लाभ होता है।

दाद में Akhrot Khane ke Fayde In Hindi

प्रातकाल मल त्याग करके खाली पेट अखरोट की गिरी 10 ग्राम की मात्रा में लेकर मुंह में चबाकर इस लेप को दाद पर कर लगाने से दाद में शीघ्र ही लाभ होता है।

जख्म और नासूर को जड़ से ठीक करें अखरोट | Heal a wound to a canker a walnut

1.अखरोट की 10 ग्राम ग्रहों को महीन पीसकर मीठे तेल में पकाकर लेप करने से नासूर ठीक हो जाता है।

2.अखरोट की छाल को पीसकर जख्म को धोने से जख्म शीघ्र ही ठीक हो जाता है।

ये भी पढ़ें…..

Leave a comment